छोटा बच्चा करता जिद
होली खेलने के लिए
रंग में सबको भिगोने के लिए
पर क्या करे वो कोई नहीं है
ऐसा जिस पर रंग डाले
हर समय पूछता मम्मी से
किस पर रंग डालू में  
मम्मी कहती बेटा बाहर जाओ
सब बच्चो के साथ  खेलो
पर वो छोटा बच्चा बाहर जाने
से है  डरता  
पापा  को  है रंग लगाता
मम्मी को है डराता
होली में रंगे पुते लोगो को
देखकर डर जाता
फिर कहता धीरे से
अब न खेलूँगा में होली 
 
 


टिप्पणियाँ

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…
बहुत ही बढ़िया।

सादर
विभूति" ने कहा…
बेहतरीन भाव ... बहुत सुंदर रचना प्रभावशाली प्रस्तुति

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वप्न बिकते है

मुझे जाने दो

राखी का बंधन