मेरा मन

मेरा मन करता है कि
आसमान में उड़ जाऊ,
हाथ से छुकर नन्ही नन्ही
कलियों को,
जो खिलना चाहती है
 उनको  लेकर उड़ जाऊ
नन्ही नन्ही बूंदों को
समेट कर पानी का
सुमंदर बनाऊ
और उसमे कागज की नाव चलाऊ
मेरा मन करे की आसमान से तारे
तोड़कर एक छोटा सा घर बनाऊ
पर क्या ये संभव है?
मेरा मन करे की पानी के साथ
खेलू,
और मन करे की उड़ जाऊ आसमान में
पर ये एक कल्पना है
 ऐसा होता   नहीं है
मेरा मन करे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वप्न बिकते है

मुझे जाने दो

राखी का बंधन