एक युग पुरुष

था सच्चा बेटा इस धरती का
कर गया बड़े वो
जिसके आगे दुनिया झुकती
था उसका नाम विवेकानन्द
जीना उसने है सिखलाया
वरना  हम क्या क्या करते
अपने लिए  तो सब जीते है
पर जीना आये  दूसरो  काम
था नाज जिसे अपनी धरती पर
कर गया संसार  नाम वो
है सबमे साहस  मानवता का
 सिखला गया साहस का पाठ वो,
ना  जात्ती पाती न उच नीच
सब है बराबर
इस  जहा में
ऐसा पाठ  पढ़ाया  उसने
देशप्रेम की ललक उठे
सिखलाया की  कैसे हो
नए समाज का सर्जन यहाँ
काटो पर चलकर  भी उसने
कर  दिया गर्व  से नाम अमर
हे नाज हर भारतवासी को 
 क्यों न होते आब विवेकानंद
छोटी सी आयु में ही
कर गए वो नाम अमर
अब हम सबकी है बारी
कर जाये एक नए समाज का
निर्माण यहाँ

टिप्पणियाँ

Naveen Mani Tripathi ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Naveen Mani Tripathi ने कहा…
ऐसा पाठ पढ़ाया उसने
देशप्रेम की ललक उठे
सिखलाया की कैसे हो
नए समाज का सर्जन यहाँ
काटो पर चलकर भी उसने
कर दिया गर्व से नाम अमर
हे नाज हर भारतवासी को
क्यों न होते आब विवेकानं

Vivekanand ji ka darshan rashtr ki dhrohar hai ....sundar rachana ke liye sadar abhar Garima ji .

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वप्न बिकते है

मुझे जाने दो

राखी का बंधन